11 Dec 2023

10, 20, 100... के नोटों के पीछे छपी है किसकी तस्वीर? क्या आपको पता है सही जवाब 

नोटों का इस्तेमाल हम आए दिन करते हैं. कौन-सा नोट कितने का है यह हम तुरंत देखकर पहचान लेते हैं, लेकिन क्या आपने कभी नोट को पलटकर उसपर गौर किया है?

Credit: Getty Images

हम सभी जानते हैं इंडियन करेंसी नोट के पीछे एक तस्वीर छपी होती है. आप नोट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि किस नोट के पीछे कौन-सी तस्वीर है?

अगर आपको पता है कि 10, 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये के नोट के पीछे कौन-सी तस्वीरें छपी है तो वाकई आप जीनियस हैं. अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं.

10 रुपये का नोट ओडिशा के कोणार्क में बने खूबसूरत सूर्य मंदिर को दर्शाता है. रथ के आकार में बना यह मंदिर भगवान सूर्य को समर्पित है.

20 रुपये के नोट के पीछे एलोरा गुफाओं की तस्वीर है. यह चट्टानों को काटकर बनाई गई 34 गुफाओं की एक श्रृंखला है. जो 6ठीं से 8वीं शताब्दी के दौरान बनाए गए हिंदू, बौद्ध और जैन मंदिरों का घर है.

50 रुपये के नोट के पीछे कर्नाटक के हम्पी मिंदर की तस्वीर है. इस शहर में 250 से भी ज्यादा पुराने हिंदू मंदिर और स्मारक हैं.

Credit: Getty Images

हम्पी को 1986 में यूनेस्को द्वारा भारत में विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

Credit:  Pinterest

सम्राट अशोक ने 262 ईसा पूर्व. में कलिंग की लड़ाई लड़ी थी. युद्ध में खून-खराबा देखने के बाद उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाने और दुनिया में शांति फैलाने का फैसला किया.  

बुद्ध के अवशेषों को बनाए रखने के लिए सांची स्तूप बनाया था. 200 रुपये के नोट के पीछे मध्य प्रदेश में बने सांची स्तूप की तस्वीर छपी हुई है.

100 रुपये के नोट के पीछे गुजरात के पतन शहर में बसे रानी की वाव की तस्वीर है. यह 11वीं सदी में बसाया गया था. यह एक बावड़ी है जिसे रानी उदयमती ने अपने पति की याद में बनवाया था.

500 रूपये के नोट के पीछे देश की राजधानी में बने लाल किले की तस्वीर है. इसका निर्माण वर्ष 1639 में मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा करवाया गया था, जो मुगल वंश का पांचवे शासक थे.

Credit: Getty Images