इस जिले में एक दिन की डीएम बनी 12वीं की छात्रा, जिलाधिकारी ने लिया फैसला

24 Oct 2024

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में इंटर में टॉप करने वाली छात्राओं को एक दिन का ज़िलाधिकारी, एसएसपी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट व सीडीओ और अन्य अधिकारी बनाया गया है.

इसके लिए 10 लड़कियों को चुना गया है. इस सूची में एक दिन के लिए जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठने वाली यशवी एक किसान की बेटी हैं.

सहारनपुर जिले के डीएम मनीष बंसल ने यह फैसला लिया था. उन्होंने कहा कि महिला शक्ति का आज यह प्रतीक है कि आज हमारे जिलाधिकारी की कुर्सी पर भी एक महिला बैठी है, और उनके बगल में भी दोनों तरफ हमारे एडीएम और दोनों डिप्टी कलेक्ट्रेट हैं.

मुझे आज बड़ी खुशी महसूस हो रही है कि यह मौका मैं अपने समय में इनको दे पाया हूं.  वहीं, एक दिन के लिए अधिकारी बनने पर टॉपर छात्राएं भी काफी खुश थीं.

यशवी ने डीएम की कुर्सी पर बैठकर फ़रियादें सुनीं और उनका समाधान करने का प्रयास भी किया. यशवी ने कहा कि मैं सब लड़कियों से कहना चाहती हूं कि अगर वह ठान लें तो कुछ भी कर सकती हैं.

यशवी ने कहा कि डीएम की कुर्सी आसान तो नहीं है जितनी बड़ी पोस्ट है, उतनी बड़ी जिम्मेदारी भी है. 

यशवी ने बताया कि एक दिन पहले उनके पास जिला कार्यालिय से फोन आया था फिर अगले दिन गाड़ी लेने आई थी और जैसे एक डीएम का सम्मान किया जाता है सभी उनका सम्मान कर रहे थे.

यशवी जब कार्यालय पहुंची तो उनको सभी ने बुके दिया इसके बाद वह डीएम की कुर्सी पर बैठीं और कामकाज संभाला. यशवी ने बताया कि लोग उनके पास राशन कार्ड, जमीज कब्जा आदि परेशानियां लेकर आए थे.

यशवी ने बताया कि वह आगे चलकर डीएम ही बनना चाहते हैं इसके लिए अब वह जी जान ले यूपीएससी की तैयारी करेंगी.