कितने पढ़े-लिखे हैं बॉलीवुड के 'टाइगर' सलमान खान, जानें कब छोड़ी पढ़ाई

02 Jan 2024

बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने 35 साल पहले 1988 में 'बीवी हो तो ऐसी' फिल्म में सपोर्टिंग रोल से की थी.

आज सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का का एक बड़ा नाम हैं. देश दुनिया में उनके फैंस हैं. एक्टिंग में तो सलमान खान नंबर वन हैं लेकिन क्या आप जानते हैं वह कितने पढ़े-लिखे हैं?

आइए जानते हैं सलमान खान की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है.

Credit: Credit name

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 'भाई जान' के नाम से मशहूर सलमान ने अपने छोटे भाइयों अरबाज और सोहेल की तरह अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के बांद्रा स्थित सेंट स्टैनिस्लॉस हाई स्कूल से पूरी की है.

पहले, उन्होंने कुछ वर्षों तक द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर में पढ़ाई की थी, इसके बाद वह मुंबई आ गए.

इसके बाद सलमान ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की लेकिन फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए उन्होंने यह बीच में ही छोड़ दी थी.

कॉलेज ड्रॉप करते ही सलमान ने सहायक निर्देशक (Assisstant Director) के रूप में काम किया था.

आप शायद नहीं जानते होंगे कि अभिनेता बनने से पहले सलमान खान ने फिल्मों की तीन स्क्रिप्ट लिखी थीं. इसके अलावा उन्होंने पेंटिंग अपनी मां सलमा से सीखी है.