सेम सेक्स मैरिज को लेकर देश में बहस छिड़ी हुई है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार भारत में समलैंगिक विवाह वैध नहीं है.
Credit: PTI
भारत देश में अभी भी सेम सेक्स मैरिज को मान्यता नहीं मिली है. हालांकि, ऐसा पूरी दुनिया में नहीं हैं. कई ऐसे देश हैं जहां यह विवाह पूरी तरह कानूनी है.
Credit: Getty Images
वहीं, कई देश ऐसे हैं जहां सेम सैक्स मैरिज को अवैध माना जाता है. यही नहीं, कई देशों में तो इसको लेकर सजा का भी प्रावधान है.
पाकिस्तान, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, मॉरिटानिया, ईरान, सोमालिया और उत्तरी नाइजीरिया के कुछ हिस्सों में सेम सेक्स मैरिज को लेकर साफ मनाही है.
वहां शरिया अदालतों में मौत की सजा तक का प्रावधान है. अफ्रीकी देश युगांडा में समलैंगिका का दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास और फांसी की सजा दी जाती है.
30 अन्य अफ्रीकी देशों में भी समलैंगिक संबंधों पर प्रतिबंध है. 71 देश ऐसे हैं, जहां जेल की सजा का प्रावधान है.
साल 2001 में नीदरलैंड ने सबसे पहले समलैंगिक विवाह को वैध बनाया था. जबकि ताइवान पहला एशियाई देश था. आइए देखते हैं किन देशों में सैमलैंगिग विवाह को मान्यता मिली हुई है.
क्यूबा एंडोरा स्लोवेनिया चिली स्विट्जरलैंड कोस्टा रिका ऑस्ट्रिया ऑस्ट्रेलिया ताइवान इक्वेडोर
पुर्तगाल स्पेन स्वीडन मेक्सिको दक्षिण अफ्रीका संयुक्त राज्य अमेरिका कोलंबिया ब्राजील अर्जेंटीना कनाडा नीदरलैंड न्यूजीलैंड और उरुग्वे
ऑस्ट्रेलिया आयरलैंड स्विटजरलैंड ऑस्ट्रिया ब्राजील कोलंबिया कोस्टा रिका इक्वाडोर मैक्सिको स्लोवेनिया दक्षिण अफ्रीका ताइवान अमेरिका