3 Oct 2024
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अक्टूबर महीना बेहद खास होने वाला है. पूरे महीने में देशभर में 1 लाख से अधिक (कुल 1,10,933) पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है.
इन सरकारी नौकरियों में 6वीं पास से लेकर बैचलर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं. यहां शॉर्ट डिटेल्स देख सकते हैं.
पद: 108 आवेदन: 2 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक 2024 परीक्षा: 21 नवंबर योग्यता: 10वीं पास
पद: 14298 आवेदन: 2 से 16 अक्टूबर (री-ओपन) तक योग्यता: 10वीं-ITI पास से ग्रेजुएट्स तक परीक्षा: शेड्यूल जल्द जारी होगा
पद: 3306 आवेदन: 4 से 24 अक्टूबर 2024 तक योग्यता: 6वीं पास से ग्रेजुएट्स तक परीक्षा: शेड्यूल जल्द जारी होगा
पद: 4016 आवेदन: 1 से 15 अक्टूबर (री-ओपन) योग्यता: 10वीं-ITI पास से डिप्लोमा, बैचलर डिग्री परीक्षा: जल्द जारी होगा शेड्यूल
पद: 23753 (जिलानुसार) लास्ट डेट: 15 से 25 अक्टूबर तक (जिलानुसार) योग्यता: केवल महिलाएं, 12वीं पास.
पद: 23820 आवेदन: 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक योग्यता: कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं है. चयन: लॉटरी के आधार पर होगा.
पद: 1957 आवेदन: 28 सितंबर से 18 अक्टूबर तक योग्यता: बैचलर डिग्री परीक्षा: 17 नवंबर 2024
पद: 194 आवेदन: 28 सितंबर से 18 अक्टूबर तक योग्यता: 10वीं-12वीं, ITI और डिप्लोमा परीक्षा: 25 नवंबर 2024
पद: 39481 आवेदन: 5 सितंबर से 14 अक्टूबर तक योग्यता: 10वीं पास भी अप्लाई करें. परीक्षा: जनवरी/फरवरी 2025