11 Feb 2025
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने इंसेक्ट कलेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 53 इंसेक्ट कलेक्टर के पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम डेट 5 मार्च 2025 है.
सिलेक्शन प्रोसेस में एक लिखित परीक्षा, काउंसलिंग राउंड और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन शामिल होगा.
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के लिए बीटीएससी इंसेक्ट कलेक्टर आवेदन फॉर्म लिंक पर जाना होगा.
इस भर्ती के तहत कुल 53 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यह एक सरकारी नौकरी है, और आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2025 तक चलेगी.
चयन प्रक्रिया में इंटरमीडिएट (विज्ञान) स्तर की प्रतियोगी परीक्षा, काउंसलिंग और दस्तावेज सत्यापन शामिल होंगे.
चयनित उम्मीदवारों को 5200 रुपये से लेकर 20200 रुपये तक का वेतन मिलेगा.
इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जा सकते हैं.