26 Feb 2025
अगर आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो हाल ही में निकली भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
आइए आपको बताते हैं कि ग्रेजुएशन किए हुए उम्मीदवारों के लिए कहां-कहां सरकारी नौकरी निकली है.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली (एम्स नई दिल्ली) ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिपफिकेशन जारी किया है.
अगर आपने ग्रेजुएशन किया हुआ है तो आप 17 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं. आप बैकग्राउंड मेडिकल फील्ड का होना चाहिए.
इसके अलावा नेशनल कंपनी लॉ ट्रिबुनल स्टेनोग्राफर एवं निजी सचिव (Private Secretary) के पदों पर आवेदन मांगे हैं.
ग्रेजुएट्स अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती में स्टेनो के 15 और निजी सचिव के 9 पद भरे जाएंगे.
इसके अलावा पटना और हरियाणा हाईकोर्ट में हिंदी-पंजाबी ट्रांसलेंटर के लिए वेकेंसी निकली हैं.
अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 मार्च है और ग्रेजुएशन किए हुए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने तहसीलदार एवं पटवारी/लेखपाल पदों पर आवेदन मांगे हैं.
इन पदों के लिए भी ग्रेजुएशन मांगी गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मार्च है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कस्टमर सर्विस के लिए ग्रेजुएशन किए हुए कैंडिडेट्स के लिए भर्ती निकाली है.
इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 मार्च 2025 है. इस भर्ती अभियान में कुल 5 पद भरे जाएंगे.