29 Jan 2025
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कई युवाओं का सपना भारतीय रेलवे में काम करने का होता है.
अगर आपका भी यही सपना है तो भारतीय रेलवे में तुरंत अप्लाई कर दें. रेलवे ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.
ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) ने 1154 अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल, पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
यह भर्ती अभियान विभिन्न डिवीजन और वर्कशॉप के लिए किया जा रहा है, और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 25 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. आवेदन की लास्ट डेट 14 फरवरी 2025 है.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है.
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (मैट्रिक) परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
इसके अलावा, संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) होना अनिवार्य है.
उम्मीदवार को राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र (National Trade Certificate) या राष्ट्रीय परिषद या राज्य परिषद द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र भी होना चाहिए.
अपरेंटिस पदों के लिए चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के 10वीं कक्षा और आईटीआई दोनों के अंकों का औसत लिया जाएगा और दोनों को समान महत्व दिया जाएगा.
इस आधार पर उम्मीदवारों को चुना जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण के लिए नामांकित किया जाएगा.