28 Jan 2025
असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का नोटिफिकेशन जारी किया है.
यह भर्ती पब्लिक वर्क्स रोड्स डिपार्टमेंट (PWRD) और पब्लिक वर्क्स (बिल्डिंग और NH) डिपार्टमेंट के संयुक्त कैडर के तहत की जाएगी.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 फरवरी 2025 से 4 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 650 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो सिविल इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 तक कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी, जो सरकारी नियमों के अनुसार होगी.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 5 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है, और इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 4 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकेंगे.
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाएं. होमपेज पर "Latest Updates" टैब पर क्लिक करें.
अब आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें. फिर आवेदन फॉर्म को सबमिट करें.