Sarkari Naukri 2025: इस राज्य में होने वाली हैं बंपर भर्तियां, भरे जाएंगे 40 हजार से ज्यादा पद

27 Jan 2025

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गणतंत्र दिवस पर राज्य की विकास योजनाओं के तहत युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है.

गणतंत्र दिवस पर दुमका पुलिस लाइन में तिरंगा फहराते हुए सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने अपना वादा पूरा किया और 18-50 आयु वर्ग की 56 लाख महिलाओं को 'मैया सम्मान योजना' के तहत 2,500 रुपये प्रति माह की सहायता मिल रही है.

इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने 48000 पदों पर जल्द ही भर्ती निकालने की भी घोषणा की.

उन्होंने कहा कि कई विभागों में पदों को भरने के लिए प्रक्रिया चल रही है.

इनमें से 46000 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं और 5000 पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं.

अन्य पदों को भरने के लिए भी काम किया जा रहा है, जल्द ही उसकी भी घोषणा की जाएगी.

इसके अलावा मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत 5 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से 2 लाख से अधिक लोगों को नौकरियां मिली हैं.