10 Feb 2025
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है.
राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी (UP NRRMS) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 11,335 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट urrms.com पर जाकर 20 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. यूपी एनआरआरएमएस भर्ती 2025 के तहत अलग-अलग पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
इनमें जिला परियोजना अधिकारी, तकनीकी सहायक, संचार अधिकारी, मल्टी टास्किंग ऑफिशियल, समन्वयक, लेखा अधिकारी, ब्लॉक डेटा मैनेजर, ब्लॉक फील्ड समन्वयक, कंप्यूटर सहायक आदि शामिल हैं.
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास से लेकर मास्टर डिग्री तक रखी गई है.
साथ ही, कुछ पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में अनुभव और कंप्यूटर ज्ञान भी आवश्यक है.