35 के पार हो गई है उम्र? फिर भी लग जाएगी सरकारी नौकरी, ये हैं ऑप्शन

07 Feb 2025

सरकारी नौकरी में अप्लाई करने के लिए आयु सीमा निर्धारित होती है. अधिकतर सरकारी नौकरियों में 35 से ज्यादा उम्र वाले कैंडिडेट्स की भर्ती नहीं होती है.

अगर आपकी उम्र 35 पार हो चुकी है तो आप टेंशन ना लें क्योंकि हर सरकारी नौकरी के साथ ऐसा नहीं है. अभी भी ऐसी कई भर्तियां हैं जहां 35 पार वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.

सेंट्रल गवर्नमेंट की बहुत सी नौकरियों के लिए 35 साल से ज्यादा के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. 

एसओ, इनकम टेक्स इंस्पेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर जैसे पदों पर एएआई, एनएचएआई जैसी जगहों पर भर्ती निकलती रहती है.

इसके अलावा केवीएस पीजीटी, टीजीटी, जेएनयू एमटीएस, यूपीएससी ईपीएफओ एपीएफसी जैसे पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

इसके साथ ही स्टेट जॉब्स की बात करें तो यूकेपीएससी साइंटिफिक ऑफिसर, जेपीएससी सीडीपीओ, जेएसएससी पीजीटी पद पर अप्लाई कर सकते हैं.

डिफेंस सर्विसेस भी आप ट्राय कर सकते हैं. यहां बहुत से पदों पर अधिकतम 42 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.

बैकिंग सेक्टर में भी अनुभव के आधार पर नौकरियां दी जाती है. इसके लिए आपके पास एक्सपीरिएंस होना चाहिए.

इंडियन रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर 35 से ज्यादा उम्र वाले कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.

कई सरकारी नौकरियों में आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को समय सीमा में छूट दी जाती है.