10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, यहां भरी जाएंगी 2756 वैकेंसी!

01 March 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSSB), जयपुर ने 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली है. 

राजस्थान में ड्राइवर पद पर कुल 2756 रिक्तियां भरी जाएंगी. इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2602 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 154 पद आरक्षित हैं.

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह मौका हाथ से जाने न दें. योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

राजस्थान ड्राइवर पद पर ऑनलाइन आवेदन 28 मार्च 2025 तक चलेंगे, जो 27 फरवरी 2025 से शुरू हो चुके हैं.

जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी, जबकि OBC NCL, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 400-400 रुपये फीस जमा करनी होगी.

एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख 28 मार्च 2025 है, जिसके लिए आवदकों को 300 रुपये फीस अलग से जमा करनी होगी.

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (सेकेंडरी) पास होने के साथ उम्मीदवार के पास तीन साल के अनुभव के साथ LMV/HMV ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.