लेखिका और क्रांतिकारी सरोजिनी नायडू कैसे कहलाईं 'भारत कोकिला'

By Aajtak Education

02 March, 2023

लेखिका और क्रांतिकारी, सरोजिनी नायडू का जन्‍म 13 फरवरी 1879 को हैदराबाद में हुआ था. आइये बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें.

उन्‍होंने 12 वर्ष की उम्र में ही अपना पहला नाटक 'मेहर मुनीर' लिख दिया था जिससे प्रभावित होकर हैदराबाद के निजाम ने उन्‍हें स्‍कॉलरशिप देकर लंदन पढ़ाई के लिए भेजा.

यहां उनकी मुलाकात जी. गोविंदाराजुलु नायडू से हुई जिससे उन्‍होंने 1989 में शादी कर ली. उनकी 4 संतान हुईं.

वह 1905 में इंडियन नेशनल मूवमेंट से जुड़ीं और 1917 में उन्‍होंने वुमेन्‍स इंडिया एसोसिएशन की स्‍थापना की.

1925 में वह इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रेसिडेंट बनीं और 1930 में उन्‍होंने नमक सत्‍याग्रह में भी हिस्‍सा लिया.

प्‍लेग महामारी के दौरान उनकी सेवा के लिए ब्रिटिश सरकार ने उन्‍हें केसर-ए-हिंद का भी खिताब दिया.

वह देश की पहली महिला गवर्नर बनीं और 1947 से 1949 तक आगरा तथा अवध प्रांत की गवर्नर रहीं.

उनकी कविता के रंग, कल्पना और भारतीयता के गुण के चलते महात्‍मा गांधी ने उन्‍हें 'भारत कोकिला' कहा था.

आज ही के दिन 02 मार्च 1949 को उनकी मृत्‍यु हो गई. उनके जन्‍मदिन 13 फरवरी को नेशनल वुमेन्‍स डे मनाया जाता है.