24 Oct 2024
कभी आपने सोचा है कि दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कितना बड़ा है? ये इतना बड़ा है कि इसके सामने मुंबई शहर भी छोटा पड़ जाए.
Credit: Reuters
जी हां, दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट एरिया के हिसाब से पूरे मुंबई शहर से भी काफी बड़ा है.
Credit: Reuters
ये एयरपोर्ट सऊदी अरब में है और इस एक एयरपोर्ट में काफी कुछ सुविधाएं हैं. अगर एरिया के हिसाब से देखें तो ये 776 स्क्वायर किलोमीटर का है.
Credit: Reuters
सिर्फ एयरपोर्ट ही नहीं, इसकी मेन बिल्डिंग भी काफी बड़ी है, जो 36.75 स्क्वायर किलोमीटर में बनी है.
Credit: Reuters
अगर मुंबई की बात करें तो मुंबई 605.4 स्क्वायर किलोमीटर में फैला है, जबकि ये एयरपोर्ट 776 KM स्क्वायर में बना है.
Credit: Indian Embassy In Saudi
एयरपोर्ट में तीन टर्मिनल हैं, जिनमें टर्मिनल-1 इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए है. टर्मिनल-2 डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए है.
Credit: Pixabay (Symbolic Photo)
इसके अलावा तीसरा टर्मिनल हज और उमराह पर आने वाले लोगों के लिए है. हज के लिए यहां अलग टर्मिनल बनाया गया है.
Credit: Pixabay (Symbolic Photo)
एयरपोर्ट में दो रनवे हैं, जो एक दूसरे के समानांतर हैं. ये रनवे 4 किलोमीटर लंबे हैं और यहां पर बड़े से बड़ा एयरक्राफ्ट भी उतारा जा सकता है.
Credit: Pixabay (Symbolic Photo)
एयरपोर्ट इतना बड़ा है कि अंदर ही इधर से उधर जाने के लिए कैब, मेट्रो आदि का सहारा लेना पड़ता है. वहीं, एयरपोर्ट में कार्गो के लिए खास व्यवस्था है, जिसमें तेल, पेट्रोकैमिकल का आयात-निर्यात आसानी से किया जा सकता है.
Credit: Pixabay (Symbolic Photo)