18 Nov 2024
दिल्ली-एनसीआर में हवा जहराला हो गई है. सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है.
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि सोमवार से GRAP-4 लागू होने के साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के अलावा सभी छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद कर दी जाएं.
सभी स्कूल अगले आदेश तक ऑनलाइन मोड में क्लासेस लगाएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं पॉल्यूशन के चलते कहां-कहां स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.
हरियाणा सरकार ने भी बढ़ते पॉल्यूशन के कारण इस संबंध में शनिवार को ही आदेश जारी कर दिया था. यहां पांचवी कक्षा तक स्कूल बंद रहेंगे.
नोएडा और गाजियाबाद में अभी तक स्कूल बंद करने को लेकर कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है.
इसके अलावा हरियाणा में सोनीपत के डिप्टी कमिश्नर ने भी आदेश दिया है कि सोमवार, 18 नवंबर को कक्षा पांचवीं तक स्कूल बंद रहेंगे.
वायु प्रदूषण के बिगड़ते हालात को देखते हुए नूंह प्रशासन ने आधिकारिक आदेश के अनुसार 18 नवंबर से 22 नवंबर तक कक्षा 5 तक के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं.
Pictures Credit: Arun Kumar, India Today