दिल्ली में 01 जनवरी से स्कूल बंद, जानें अपने स्टेट का Winter Vacation अपडेट!

13 Dec 2023

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी सर्दी ने दस्तक दे दी है. उत्तर भारत में ठंड बढ़ने लगी है. ऐसे में स्टूडेंट्स और पेरेंट्स स्कूल विंटर वेकेशन को लेकर सर्च कर रहे हैं.

दिल्ली के बाद राजस्थान में भी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों (Winter Vacation 2023) की घोषणा कर दी गई है. आइये जानते हैं सर्दी की छुट्टियों को लेकर क्या है ताजा अपडेट.

दिल्ली सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी है. इस बार 01 से 06 जनवरी 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे.

दिल्ली विंटर वेकेशन

इस बार दिल्ली के स्कूलों में केवल 6 दिन की सर्दी की छुट्टियां घोषित की गई हैं. क्योंकि इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के चलते नवंबर में ही विंटर वेकेशन घोषित कर दिया था.

वायु प्रदूषण के चलते घटी छुट्टियां

राजस्थान बोर्ड ने 25 दिसंबर से सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की घोषणा की है. हालांकि बोर्ड ने फिर से स्कूल खुलने की तारीख की जानकारी नहीं दी है. स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को संबंधित स्कूल से टच में रहने की सलाह दी है.

राजस्थान में सर्दी की छुट्टियां

स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू (डीएसईजे) ने कहा कि 8वीं कक्षा तक की कक्षाओं में 11 दिसंबर 2023 से 29 फरवरी 2024 तक छुट्टियां रहेंगी.

जम्मू और कश्मीर

वहीं 9वीं से 12वीं कक्षा तक की कक्षाओं में 18 दिसंबर से 29 फरवरी तक सर्दी की छुट्टियां रहेंगी.

पिछली बार यूपी में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अभी राज्य सरकार या बोर्ड की ओर से विंटर वेकेशन की घोषणा नहीं की गई है.

उत्तर प्रदेश

उम्मीद है कि इस बार गाजियाबाद, नोएडा, प्रयागराज समेत अन्य जिलों में 1 जनवरी से 15 दिन के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया जा सकता है. 

अन्य राज्यों में भी सर्दी की छुट्टियों की घोषणा जल्द होने वाली है. तब तक छात्रों और अभिभावकों को स्कूल के टच में रहने की सलाह दी जाती है.