स्कूल बंद-पढ़ाई चालू, पॉल्यूशन के चलते दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला!

15 Nov 2024

Photo Credit: PTI

वायु प्रदूषण एक बार फिर दिल्ली-NCR का दम घोंट रहा है. धुंध छाने और वायु गुणवत्ता में गिरावट देखते हुए 15 नवंबर से दिल्ली-NCR में GRAP-III लागू कर दिया गया है.

Photo Credit: PTI

शुक्रवार को भी दिल्ली वालों को धुंध भरी सुबह से हुई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) भी 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया.

Photo Credit: PTI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सुबह 6 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार (441), द्वारका (444), मुंडका (449), आरके पुरम (437) जैसे क्षेत्रों में AQI 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है.

Photo Credit: PTI

बढ़ते एयर पॉल्यूशन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया है. हालांकि इस बीच बच्चों की पढ़ाई पर ब्रेक नहीं लगेगा.

Photo Credit: PTI

बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फिजिकल क्लासेस बंद की गई हैं, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.

Photo Credit: PTI

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 'एक्स' अकाउंट के माध्यम से अगले आदेश तक सभी प्राइमरी स्कूलों को ऑनलाइन फॉर्मेट में शिफ्ट करने के लिए कहा है.

Photo Credit: PTI

बता दें कि पिछले साल भी नवंबर में AQI 400+ होने के बाद दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया था.

Photo Credit: PTI

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) स्टेज-III के चलते दिल्ली-NCR में कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी जाएगी, सिर्फ वही निर्माण कार्य जारी रहेंगे, जो राष्ट्रीय तौर पर जरूरी हैं.

Photo Credit: PTI