घने कोहरे और ठंड के मौसम की स्थिति के मद्देनजर गौतम बौद्ध नगर प्रशासन ने शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं.
पहले ठंड के चलते सभी स्कूल में नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए 03 से 06 जनवरी तक के लिए छुट्टी घोषित की थी. अब इसे बढ़ाकर 14 जनवरी तक कर दिया गया है. अब ये सभी स्कूल अब 15 जनवरी (सोमवार) को खुलेंगे.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा जारी यह आदेश राज्य बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और अन्य द्वारा मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू है.
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा दिया गया निर्देश जनपद में संचालित सभी बोर्ड (सीबीएसई/आईसीएसई आईबी, यूपी बोर्ड एवं अन्य) से सम्बद्ध स्कूलों पर लागू होगा.
वहीं कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल रिपोर्टिंग का समय बदला है. जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) धर्मवीर सिंह ने कहा कि इस अवधि के दौरान कक्षा 9-12 का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट तक गिर गया है. गौतम बौद्ध नगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अनुमान है कि अगले छह दिनों में न्यूनतम तापमान 9 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
IMD ने एक उप-विभागीय चेतावनी में कहा कि शनिवार और रविवार को कोहरे के साथ शीतलहर की स्थिति की संभावना है, इसके बाद मंगलवार को आंधी, बिजली, तूफान और कोहरे की स्थिति बन सकती है.