29 Dec 2024
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों के तापमान में तेजी से गिरावट आई है. उत्तर भारत में शीतलहर और ठिठुरन बढ़ गई है. इसे देखते हुए कई राज्यों ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है.
दिल्ली और एनसीआर में स्कूल फिलहाल हाइब्रिड मोड में चल रहे हैं, लेकिन सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी है.
हरियाणा के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक विंटर वेकेशन घोषित किया है. स्कूल 16 जनवरी 2025 से सामान्य रूप से खुलेंगे.
उत्तर प्रदेश में विंटर वेकेशन की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन जनवरी 2025 में छुट्टियां होने की संभावना है.
गाजियाबाद प्रशासन ने भारी बारिश के कारण कक्षा 8 तक के स्कूलों को 31 दिसंबर 2024 तक बंद कर दिया है, जबकि कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल सुबह 9 बजे के बाद चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
पंजाब सरकार ने 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है. मौसम को देखते हुए इन छुट्टियों को आगे बढ़ाने की संभावना है.
राजस्थान में स्कूल शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक विंटर वेकेशन का आदेश जारी किया है.
जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग विंटर वेकेशन घोषित किए गए हैं: कक्षा 5 तक: 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक.
जम्मू-कश्मीर में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल 16 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे.