12वीं के बाद साइंस के छात्र चुन सकते हैं ये बेस्ट कोर्स

27 March 2024

12वीं के बाद छात्रों के सामने सबसे बढ़ी चुनौती होती है आगे की पढ़ाई के लिए वे ऐसा कौन-सा कोर्स चुनें, जिसमें अच्छा रोजगार मिल सके.

हम आपको कुछ ऐसे ही प्रोफेशनल कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 12वीं साइंस के बाद आप चुन सकते हैं.

इंजीनियरिंग एक प्रोफेशनल कोर्स है, मशीनों, सिस्टम और स्ट्रक्चर को मेन्टेन करने से लेकर, एप्लीकेशन ऑफ साइंस, मैथ्स, टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस आदि जैसी अलग अलग स्पेशलाइजेशन मिलती है.

मेडिसिन एक प्रोफेशनल कोर्स है. जिसे 12वीं के बाद चुना जा सकता है. इसमें छात्र ह्यूमन बॉडी एंड इट्स फंक्शन से लेकर उसके ट्रीटमेंट, प्रिवेंशन आदि के बारे में सीखते हैं.

इसके तहत कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी आदि में स्पेशलाइजेशन मिलती है.

आर्किटेक्चर एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसमें इमारतों और दूसरे फिजिकल स्ट्रक्चर की डिजाइनिंग पढ़ी जाती है. इसमें आप लैंडस्केप आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनिंग आदि में स्पेशलाइजेशन ले सकते हैं. 

फार्मेसी में दवाओं और उनका इंसानों के ऊपर क्या प्रभाव होता है जैसी चीजें पढ़ी जाती हैं. इसमें फार्माकोलॉजी, फार्मास्यूटिक्स और बहुत सारे दूसरे विषयों में स्पेशलाइजेशन ले सकते हैं. 

कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग एक प्रोफेशनल कोर्स है जो व्यक्तियों को कमर्शियल पायलट बनने के लिए ट्रेंड करता है. इसमें फ्लाइंग लेसन, ग्राउंड स्कूल ट्रेनिंग और बहुत कुछ शामिल है.