ADM या SDM...कौन ज्यादा पावरफुल? जानिए दोनों अधिकारियों में अंतर

15 Jan 2025

ADM या SDM जिले के प्रमुख अधिकारियों में से एक हैं. UPSC या PCS परीक्षा पास करके इन पदों पर नौकरी मिलती है.

Image: AI Generated

आपके जिले में एडीएम और एसडीएम कौन हैं यह जानना हर नागरिक को जरूरी है. इसके अलावा यह जानना भी जरूरी है कि इनका काम क्या है.

Image: AI Generated

आज हम आपको बताते हैं कि एडीएम और एसडीएम का जिले में क्या काम होता है और दोनों में से कौन ज्यादा पावरफुल है.

Image: AI Generated

सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) तहसील स्तर पर सबसे बड़ा प्रशासनिक पद होता है. अगर UPSC कैंडिडेट का चयन IPS के लिए होता है तो ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्ट अधिकतर इसी पद पर मिलती है.

Image: AI Generated

इसके अलावा अच्छी रैंक के PCS अधिकारी का चयन भी एसडीएम पद के लिए किया जा सकता है.

Image: AI Generated

SDM का काम कानून-व्यवस्था बनाए रखना, राजस्व संग्रह करना और जिला स्तर पर विकास कार्यों की निगरानी करना होता है.

Image: AI Generated

ADM यानी एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट जो कि ज़िला मजिस्ट्रेट (DM) यानी कलेक्टर के सहायक होते हैं.

Image: AI Generated

जिले में प्रशासन से जुड़े कामों का प्रबंधन करने में एडीएम का अहम योगदान होता है. यूपीएससी से चयनित अभ्‍यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद शुरुआत में एसडीएम के पद पर तैनात किया जाता है.

Image: AI Generated

राज्य सिविल सेवा के सीनियर अधिकारी की भी एडीएम पद पर तैनाती की जा सकती है.

Image: AI Generated

एसडीएम की तैनाती उन शहरों में की जाती है जहां एरिया और आबादी ज्यादा होते हैं.

Image: AI Generated

बड़े इलाकों को संभालने के लिए कलेक्टर यानी डीएम काफी नहीं होते, इसलिए उन्हें अपने सहायक के तौर पर सरकार एडीएम उपलब्ध कराती है.

Image: AI Generated

यानी (SDM) तहसील स्तर पर सबसे बड़ा प्रशासनिक पद होता है और ADM जिला स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा अधिकारी होता है.

Image: AI Generated

दोनों ही अधिकारी अपने-अपने स्तर पर पावरफुल होते हैं. हालांकि, कई बड़े शहरों में भी एसडीएम की तैनाती होती है, लेकिन वह डीएम और एडीएम के आदेशों का पालन करता है.

Image: AI Generated