ये Sentences आपमें दिखाते हैं कॉन्फिडेंस की कमी, कभी न करें इस्तेमाल

19 Dec 2023

Credit: Freepik

हमारे बोलने-चालने का तरीका हमारी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ कहता है. लेकिन हम कुछ चीजें ऐसी बोलते हैं, जो हमारे अंदर कॉन्फिडेंस की कमी को दिखाती हैं. आइये जानते हैं.

Personality Tips

Credit: Freepik

कुछ बात कहने में अगर आप संदेह जाहिर कर रहे हैं तो आपमें कॉन्फिडेंस की कमी नजर आ सकती है. I'm not sure... ये एक ऐसा वाक्य है, जो आमतौर पर लोग कह देते हैं लेकिन ये आपमें आत्मविश्वास की कमी दिखा सकता है.

I'm not sure, but…

Credit: Freepik

मैं गलत हो सकती हूं.. ये भी संदेह प्रकट करने वाला वाक्य है. इसमें आप अपने आपको ही गलत साबित कर रहे हैं, जो आत्मविश्वास वाला इंसान कभी नहीं कहेगा.

I could be wrong, but…

Credit: Freepik

हो सकता है, ऐसा सिर्फ मुझे लग रहा हो... इस तरह के वाक्यों के जरिए भी हम अपने ही ऊपर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं, जिससे सामने वाला हमारी बात को कम तवज्जो देगा.

Maybe it’s just me, but…

Credit: Freepik

हो सकता है ये सही न हो... अगर आप किसी बात पर पहले ही गलत होने का संदेह जता रहे हैं तो सामने वाला आपकी बात पर यकीन नहीं करेगा. जो आपकी बात की वेल्यू खत्म कर देता है और ये आपके आत्मविश्वास में कमी लाएगा.

This might not be right, but…

Credit: Freepik