24 March 2024
रंगों का त्योहार होली, भारत के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है. होली का त्योहार खुशी और उल्लास का प्रतीक है. आइये जानते हैं इसके बारे में 7 रोचक बातें.
होली का नाम 'होलिका' या 'होलाका' से आया है, जो कि एक राक्षसी का नाम था.
होली का इतिहास प्रह्लाद और हिरण्यकश्यप की कहानी से जुड़ा है.
होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
होली हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है.
होली को 'फगुआ', 'धुलेंडी', 'दोल' और 'धूलिवंदन' भी कहा जाता है.
होली सामाजिक समरसता और भाईचारे का त्योहार है. होली के त्योहार पर लोग एक-दूसरे को गले लगाते हैं और शुभकामनाएं देते हैं.
होली को नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इटली, थाइलैंड, साउथ अफ्रीका, फिजी, इंडोनेशिया समेत कई देशों में मनाई जाती है.