10 Jan 2025
ISIS की दुल्हन के नाम से मशहूर शमीमा बेगम एक बार फिर खबरों में है. इस बार चर्चा का विषय है ब्रिटेन में नागरिकता से इनकार.
Credit: Getty
ब्रिटेन ने साफ कर दिया है कि उन्हें ब्रिटेन लौटने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की अपकमिंग टीम ने उसे नागरिकता देने की अपील की थी.
Credit: Getty
इससे पहले भी शमीमा ने नागरिकता नहीं देने के फैसले को लेकर याचिका भी दायर की थी.
Credit: AFP
कौन है शमीमा बेगम? बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, शमीमा बेगम वो महिला है, जो लंदन में रहती थी और 2015 में स्कूल टाइम में ही ISIS में शामिल होने के लिए सीरिया चली गई थी.
Credit: AFP
शमीमा के साथ 2 लड़कियां और भी ISIS चली गई थी. वैसे शमीमा बांग्लादेश मूल की है और सिर्फ 15 साल की उम्र में ही भाग गई थी.
Credit: AFP
अभी शमीमा की उम्र करीब 24 साल है, जिसे अब ISIS ब्राइड के नाम से भी जाना जाता है. इस कदम के बाद 2019 में उसकी नागरिकता छीन ली गई.
Credit: AFP
वहां पहुंचने के तुरंत बाद शमीमा ने एक इस्लामिक स्टेट के लड़ाके से शादी कर ली और उससे तीन बच्चे हुए, जिनमें से कोई भी जीवित नहीं बचा.
Credit: AP