50 पाउच या फिर 50 रुपये की बोतल... किसमें ज्यादा आता है शैंपू?

11 Sep 2024

कई लोग घर में शैंपू की बोतल लाते हैं तो कई लोगों का मानना है पाउच खरीदना फायदा का सौदा है.

Credit: Pixabay

इसे लेकर हर किसी की अपनी अपनी दलील है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर क्या खरीदना फायदेमंद है?

Credit: Pixabay

ऐसे में हमने XYZ ब्रांड को उदाहरण मानकर पता किया कि किसमें ज्यादा शैंपू आता है.

Credit: Pixabay

XYZ शैंपू का एक पाउच 1 रुपये का आता है और इस एक पाउच में 6 ML शैंपू आता है.

Credit: Pixabay

वहीं, XYZ शैंप की बोतल की बात करें तो ये बोतल 57 रुपये की आती है, जिसमें 80 ML शैंपू आता है.

Credit: Pixabay

अगर आप 57 रुपये के शैंपू पाउच खरीदते हैं तो 342 ML शैंपू आएगा.

Credit: Pixabay

वहीं बोतल में 57 रुपये में सिर्फ 80 ML शैंपू आएगा. इसका मतलब है कि शैंपू का पाउच आपके लिए फायदे का सौदा है.

Credit: Pixabay

हालांकि, कई लोगों को मानना है कि शैंपू के पाउच में ज्यादा शैंपू वेस्ट होता है.

Credit: Pexels