11 Sep 2024
कई लोग घर में शैंपू की बोतल लाते हैं तो कई लोगों का मानना है पाउच खरीदना फायदा का सौदा है.
Credit: Pixabay
इसे लेकर हर किसी की अपनी अपनी दलील है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर क्या खरीदना फायदेमंद है?
Credit: Pixabay
ऐसे में हमने XYZ ब्रांड को उदाहरण मानकर पता किया कि किसमें ज्यादा शैंपू आता है.
Credit: Pixabay
XYZ शैंपू का एक पाउच 1 रुपये का आता है और इस एक पाउच में 6 ML शैंपू आता है.
Credit: Pixabay
वहीं, XYZ शैंप की बोतल की बात करें तो ये बोतल 57 रुपये की आती है, जिसमें 80 ML शैंपू आता है.
Credit: Pixabay
अगर आप 57 रुपये के शैंपू पाउच खरीदते हैं तो 342 ML शैंपू आएगा.
Credit: Pixabay
वहीं बोतल में 57 रुपये में सिर्फ 80 ML शैंपू आएगा. इसका मतलब है कि शैंपू का पाउच आपके लिए फायदे का सौदा है.
Credit: Pixabay
हालांकि, कई लोगों को मानना है कि शैंपू के पाउच में ज्यादा शैंपू वेस्ट होता है.
Credit: Pexels