यहां से शारदा सिन्हा ने सीखा संगीत, हासिल की थी यह डिग्री

06 Nov 2024

बिहार की स्‍वर कोकिला शारदा सिन्‍हा का निधन हो गया है. उन्होंने मंगलवार रात करीब 9:20 बजे दिल्ली स्थित AIIMS में आखिरी सांस ली।इसी के साथ की एक सदी का अंत हो गया है.

Photo Credit: Sharda Sinha Official

शारदा सिन्हा ने भोजपुरी और मैथिली में काफी सारे लोकगीत गाए. उन्होंने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' के भी गाने में अपनी आवाज दी है.

Credit: India Today

संगीत की दुनिया में उनके अहम योगदान के लिए सिंगर को साल 1991 में 'पद्मश्री' और 2018 में 'पद्म भूषण' से सम्मानित किया गया.

Photo Credit: Sharda Sinha Official

आइए जानते हैं लोक गायिका शारदा सिन्हा कितनी पढ़ी लिखी हैं.

Photo Credit: Sharda Sinha Official

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शारदा सिन्हा ने बी.एड किया है. बी.एड. पूरा करने के बाद, उन्होंने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से संगीत में पीएचडी करने का फैसला किया.

Photo Credit: Sharda Sinha Official

इस उन्नत डिग्री ने उन्हें संगीत का गहराई से अध्ययन करने, इसके सिद्धांत, इतिहास और सांस्कृतिक महत्व की खोज करने का मौका दिया.

Photo Credit: Sharda Sinha Official

विश्वविद्यालय में शारदा ने लोक और शास्त्रीय संगीत दोनों के बारे में सीखा, जिससे उन्हें एक संगीतकार और शोधकर्ता के रूप में विकसित होने में मदद मिली.

Credit: India Today

अपनी डिग्री के अलावा, शारदा ने मगध महिला कॉलेज और प्रयाग संगीत समिति से भी प्रशिक्षण लिया.

Photo Credit: Sharda Sinha Official

साल 1991 में शारदा सिन्हा को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था और साल 2018 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

Photo Credit: Sharda Sinha Official