भारत के खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक शिमला भी है. यह अपनी वादियों, हिमालयी सुंदरता और स्नो स्पोर्ट्स के लिए मशहूर है.
इस खूबसूरत शहर के कॉलेज और स्कूल की लोकेशन और व्यू देखते बनते हैं. यहां के कॉलेज किसी रिजॉर्ट से कम नहीं लगते.
शिमला में स्थिति हिमाचल यूनीवर्सिटी में दूर-दूर से लोग पढ़ने आते हैं. पहाड़ों के बीच टॉप पर बना यह कॉलेज दिखने में काफी शानदार लगता है.
अलख प्रकाश गोयल शिमला विश्वविद्यालय शिमला के मेहली-शोघी बाईपास रोड पर बना हुआ है. इस कॉलेज में एंट्री करते वक्त आपको वादियों में बसे होटल की फील आएगी.
शिमला का संजौली कॉलेज भी काफी शानदार है. बर्फ पड़ने के दौरान यह कॉलेज किसी बड़े महल से कम नहीं लगता है.
शिमला का St. Bede college पेड़ों के बीच बना हुआ है. यही कारण है कि दिखने में यह काफी अच्छा लगता है.
शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज का व्यू भी देखने लायक है. खुला आसमान और पहाड़ यहां से बेहद खूबसूरत लगते हैं.