दिखाई दें ये आदतें तो समझ लें जिंदगी में बेहद अकेला है शख्स

31 Dec 2023

Credit: Freepik

अकेलापन मॉडर्न दुनिया की महामारी है और पुरुष इसके सबसे बड़े शिकार हैं. मर्द का दूसरा नाम कई तरह के इमोशन्स को छिपाना माना जाता है. आज हम अकेलेपन के शिकार लोगों की पहचान बताएंगे.

lonely person in life

Credit: Freepik

ये लोग अपने आपको कामों को उलझाए रखते हैं. कोई वीडियो गेम्स में बिजी रहता है तो कोई अपने काम को ही सब कुछ बना लेता है.

कामों में उलझे रहना

Credit: Freepik

ऐसे लोग किसी भी प्रकार की मदद नहीं चाहते है और वो खुद को ओवर इंडिपेंडेंट बना लेते हैं. वो किसी भी प्रकार की मदद लेना पसंद नहीं करते.

अति-स्वतंत्र

Credit: Freepik

समय-समय हर किसी को कंधे का सहारा चाहिए होता है लेकिन ज्यादा अकेलापन हमें बांध देता है और फिर किसी के भी सामने अपने आपको खोलने में परेशानी होती है.

दोस्तों के साथ खुलने में परेशानी

Credit: Freepik

अकेले लोग अपने आपको समाज से इतना काट लेते हैं लेकिन वो अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए ऑनलाइन रिलेशनशिप में फंसते हैं.

ऑनलाइन रिलेशन

Credit: Freepik

अकेलापन हमें एंग्जाइटी की शिकार बना देता है. समाज से कटा होने के चलते शख्स ऑनलाइन रिलेशन में होता है, फिर वो उसे लेकर ओवरथिंक करने लगता है.

सोशल एंग्जाइटी

Credit: Freepik