टॉक्सिक लोगों में होती हैं ये आदतें, आप भी पहचान कर तुरंत बनाएं दूरी

27 March 2024

Credit: Freepik

रिश्तेदार हों या सहकर्मी... हमें ऐसे कई लोग मिल जाते हैं, जिनमें बेहद नकारात्मकता भरी होती है. यही नकारात्मक स्वभाव इन्हें टॉक्सिक लोगों की कैटेगरी में शुमार कर देता है.

Toxic People

Credit: Freepik

इन लोगों की पहचान कर ऐसे लोगों से दूरी बनाना बेहद जरूरी है. आइये जानते हैं, टॉक्सिक लोगों की आदतें.

Toxic People

Credit: Freepik

टॉक्सिक लोग दूसरे लोगों को कंट्रोल करना चाहते हैं. ये चाहते हैं कि सब इनके कंट्रोल में रहे और इनके मुताबिक हो.

Controlling

Credit: Freepik

ये लोग किसी को नुकसान पहुंचाने के मकसद से बातों में हेर फेर कर सकते हैं. इनका मकसद केवल अपना फायदा होता है.

Manipulation

Credit: Freepik

ऐसे लोग आपमें गलती निकालेंगे और आपको गलत साबित करेंगे. इनके साथ रहने पर आप खुद पर ही शक कर सकते हैं.

Make You Feel Bad

Credit: Freepik

ये लोग दूसरों को जज करने का स्वभाव रखते हैं. हर चीज के नकारात्मक पहलू तलाशते हैं और उसी चीज से उस बात को समझेंगे.

Judgemental

Credit: Freepik

ये लोग गुस्से को बर्दाश्त करना नहीं जानते. हो सकता है, गुस्से में आप इन लोगों की सच्चाई से रूबरू हो जाएं.

Anger Management

Credit: Freepik

इन लोगों में आदत होती है कि ये हर बात में नकारात्मकता तलाशते हैं. निगेटिविटी इन्हें किसी भी चीज के बारे में अच्छा सोचने नहीं देती.

Negativity

Credit: Freepik

ये लोग केवल अपने बारे में सोचते हैं और हर शख्स या चीज को उसी नजरिए से देखते हैं. ऐसे लोग सिर्फ अपने विचारों को सही मानते हैं और ऐसे लोग पसंद करते हैं, जो हां में हां मिलाएं.

Self Centered

Credit: Freepik