इन संकेतों से पता चलता है बेहद दुखी है शख्स, ऐसे करें पहचान

22 Dec 2023

Credit: Freepik

जिंदगी में तरह-तरह के मोड़ आते हैं. कई बार हम बेहद दुखी रहने लगते हैं. इसकी कुछ पहचान होती हैं. आइये जानते हैं

Credit: Freepik

अगर कोई शख्स अपने परिवार और दोस्तों या अपनों से दूरी बनाने लगे तो शख्स बेहद दुखी हो सकता है. अगर कोई बार-बार न मिलने के बहाने करने लगे तो समझ जाएं.

Family-Friends से दूरी

Credit: Freepik

जब कोई व्यक्ति उन गतिविधियों में रुचि खो देता है, जिन्हें पहले वो एन्जॉय करता था, तो यह उसके जीवन में आनंद या संतुष्टि की कमी दिखा सकता है.

उत्साह की कमी

Credit: Freepik

नींद में खलल भावनात्मक संघर्ष की भी पहचान है. नींद न आना विचारों की दौड़, तनाव या चिंता का संकेत देती है, जबकि अधिक सोना वास्तविकता से भागने का प्रयास हो सकता है.

नींद के पैटर्न में बदलाव

Credit: Freepik

जब आप बहुत अधिक या पर्याप्त नहीं सो रहे होते हैं, तो निश्चित रूप से आप थके हुए होंगे या आपके पास पर्याप्त ऊर्जा नहीं होगी. लेकिन इमोशनली परेशान रहना शारीरिक रूप से भी थका देने वाला हो सकता है.

लगातार थकान

Credit: Freepik

अत्यधिक और अप्रत्याशित मूड परिवर्तन आंतरिक उथल-पुथल का संकेत देते हैं. आप, या कोई ऐसा व्यक्ति जो इन्हें अनुभव कर रहा है, तीव्र भावनाओं से जूझ रहा हो सकता है.

तेजी से मूड बदलना

Credit: Freepik