Selfish लोगों के बीच तो नहीं रह रहे आप? इन बातों से करें पहचान

24 March 2024

Credit: Freepik

सामाजिक जीवन में हमारे आसपास तरह-तरह के लोग होते हैं. आसानी से हम हर शख्स के व्यवहार की पहचान नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको स्वार्थी लोगों की पहचान बताएंगे.

Selfish Personality

Credit: Freepik

ऐसे कई लोग होते हैं, जो बातचीत में हावी होने का कोई मौका नहीं छोड़ते. वे हर कहानी-किस्से में खुद को केंद्र में रखते हैं. ये संकेत इस बात का इशारा करता है कि आप सेलफिश इंसान के साथ हैं.

Star of own stories

Credit: Freepik

सहानुभूति की यह कमी एक स्वार्थी व्यक्ति का लक्षण है. ऐसे लोग  सहानुभूति दिखाने वाले विषय को पूरी तरह से अनदेखा करते हुए बात को अपने मुद्दों पर ले आते हैं.

Lack empathy

Credit: Freepik

कृतज्ञता की कमी सिर्फ खराब शिष्टाचार नहीं बल्कि ये आत्मकेंद्रित व्यवहार का संकेत है. अगर आपकी जिंदगी में कोई ऐसा है, जो शायद ही कभी "धन्यवाद" कहता है तो आप एक स्वार्थी व्यक्ति के साथ हैं.

Rarely show gratitude

Credit: Freepik

क्या आपका कभी किसी ऐसे व्यक्ति से सामना हुआ है जो हमेशा जीवन के अन्यायों का शिकार होता दिखता है और खुद को पीड़ित जाहिर सकता है. स्वार्थी व्यक्तियों में यह एक सामान्य लक्षण है.

Victim role

Credit: Freepik

स्वार्थी लोग लगातार अपनी तरफ ध्यान केंद्रित करवाना चाहते हैं. वे सुर्खियों की चाहत रखते हैं और जब वे ध्यान का केंद्र नहीं होते तो असहज महसूस करते हैं.

Demand Attention

Credit: Freepik

स्वार्थी लोग अच्छे श्रोता नहीं होते. वे बातचीत में मौजूद हो सकते हैं लेकिन आप जो कह रहे हैं वास्तव में उसमें रुचि नहीं रखते हैं जब तक कि इससे उन्हें सीधे फायदा न हो.

Poor listeners

Credit: Freepik

समझौता किसी भी स्वस्थ रिश्ते का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह बीच का रास्ता खोजने के बारे में है, जहां दोनों पक्ष संतुष्ट और सम्मानित महसूस करते हैं. किसी स्वार्थी व्यक्ति के लिए समझौता करना एक मुश्किल चीज हो सकती है.

Rarely compromise

Credit: Freepik