मोबाइल में लगे 'SIM Card' की फुलफॉर्म पता है? इसे हिंदी में क्या कहते हैं, जानिए

11 Dec 2024

आजकल सभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं और हर व्यकित का नंबर अलग होता जो उसे सिम कार्ड से मिलता है.

Credit: AFP

सिम कार्ड (SIM card) एक छोटी सी चिप होती है, जो मोबाइल फोन में लगाई जाती है.

Credit: andrey metelev 

यह चिप मोबाइल फोन को एक यूनिक पहचान देती है और आपके नेटवर्क से जुड़ने में मदद करती है.

Credit: Unsplash

आपके फोन में भी सिम कार्ड होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसका नाम SIM क्यों है और इसकी फुलफॉर्म क्या है? आइए आपको बताते हैं.

Credit: Credit: Pexels

सिम कार्ड की फ़ुल फ़ॉर्म है - सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल (Subscriber Identity Module). हिन्दी में इसे ग्राहक पहचान मॉड्यूल कहते हैं.

Credit: Unsplash

इस शब्द की शॉर्ट फॉर्म कहने और समझने में काफी आसानी थी इसलिए (Subscriber Identity Module) की शॉर्टफॉर्म 'SIM' से इस चिप की पहचान की जाने लगी.