11 Dec 2024
आजकल सभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं और हर व्यकित का नंबर अलग होता जो उसे सिम कार्ड से मिलता है.
Credit: AFP
सिम कार्ड (SIM card) एक छोटी सी चिप होती है, जो मोबाइल फोन में लगाई जाती है.
Credit: andrey metelev
यह चिप मोबाइल फोन को एक यूनिक पहचान देती है और आपके नेटवर्क से जुड़ने में मदद करती है.
Credit: Unsplash
आपके फोन में भी सिम कार्ड होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसका नाम SIM क्यों है और इसकी फुलफॉर्म क्या है? आइए आपको बताते हैं.
Credit: Credit: Pexels
सिम कार्ड की फ़ुल फ़ॉर्म है - सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल (Subscriber Identity Module). हिन्दी में इसे ग्राहक पहचान मॉड्यूल कहते हैं.
Credit: Unsplash
इस शब्द की शॉर्ट फॉर्म कहने और समझने में काफी आसानी थी इसलिए (Subscriber Identity Module) की शॉर्टफॉर्म 'SIM' से इस चिप की पहचान की जाने लगी.