बैठने के तरीके से पता चलती है पर्सनैलिटी, आप भी करें पहचान

5 Oct 2023

Byline: Aajtak.in

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप किसी के बैठने की तरीके से उसकी पर्सनैलिटी के बारे में जान सकते हैं.

Personality Test

Credit: Freepik

पूरे पैरों को क्रॉस करके बैठने के मुकाबले सिर्फ एड़ियों को क्रॉस करके बैठना, दिखाता है कि आप थोड़ा सा खुद को छिपा रहे हैं.

एड़ियों को क्रॉस करके बैठना

Credit: Freepik

अगर आप एक के ऊपर एक पैर करके बैठते हैं तो आप अपने एक पैर को छिपा रहे होते हैं. ये स्थिति असुरक्षा की भावना को दिखाती है. हालांकि, इस पोजिशन में किसी शख्स की तरफ पैर करके बैठना आपके बोल्ड होने का संकेत देता है.

एक के ऊपर एक पैर रखकर बैठना

Credit: Freepik

अगर आप अपने दोनों पैरों को क्रॉस करके बैठते हैं तो वो आपके ओपन होने का संकेत देता है. ये पोजिशन खुले दिमाग का प्रतीक है.

दोनों पैर क्रॉस करके बैठना

Credit: Freepik

अगर आप पूरी बॉडी को सीधा करके यानि सीधी कमर करके और एक सीध में पैर रखकर बैठते हैं और अपनी बात के हिसाब से हाथों को हिलाते हैं तो ये पोज़ आपको कॉन्फिडेंट दिखाता है.

कंधे और पैरों को सीधा करके बैठना

Credit: Freepik

ये पोजिशन आपको जजमेंटल होना या आलोचनात्मक रैवया वाला दिखाता है. ये पोजिशन कहती है कि आप कुछ होने के इंतजार में बैठे हैं.

हथेलियों के बल बैठना

Credit: Freepik

घुटनों के बल बैठना एक दर्दवाली पोजिशन हो सकती है, हर कोई इस पोजिशन में नहीं बैठ सकता. लेकिन इस पोजिशन में अगर कोई बैठता है तो वो उसकी आक्रामक छवि को दिखाता है.

घुटनों के बल बैठना

Credit: Freepik

एक पैर पर बैठकर दूसरे पैर को साइड में रखकर बैठने वाली पोजिशन आपके चुलबुले स्वभाव को दिखाता है. महिलाओं के लिए इस पोजिशन को किसी को अपनी ओर आकर्षित करने का संकेत देता है.

एक पैर पर बैठना दूसरे को साइड में रखना

Credit: Freepik