जिंदगी में शामिल करें 'S-M-A-R-T' गोल्स, मिलेगी सफलता

12 Dec 2023

Credit: Pexels

जिंदगी में कामयाबी का ख्वाब पालने के लिए ये जरूर जान लें कि सफलता पाना एक या दो दिन का काम नहीं है, इसे पूरी लगन और जतन के साथ उचित वक्त देकर ही हासिल किया जा सकता है.

Success Tips

Credit: Pexels

सभी तरह की कामयाबी हासिल करने के लिए आज हम आपको बताएंगे 'S-M-A-R-T' गोल्स.

Success Tips

Credit: Pexels

कामयाबी पाने के लिए जरूरी है कि आप अपने लक्ष्य को लेकर स्पेसिफिक हों यानी आप निश्चित कर लें कि आखिर आपको करना क्या है.

S-Specific (निश्चित)

Credit: Pexels

कामयाबी एक या दो दिन का काम नहीं बल्कि ये चरणबद्ध तरीके से ये आगे बढ़ती है. इसलिए जरूरी है कि हम उद्देश्य को मेजरेबल बनाएं यानी जिसे मापा जा सके. 

M-Measurable (जिसे मापा जा सके)

Credit: Pexels

लक्ष्य ऐसा होना चाहिए जिसे प्राप्त किया जा सके. जैसे साल में 20 किलो वजन कम करना प्राप्त करने योग्य लक्ष्य है. लेकिन एक महीने में 20 किलो वजन कम करने की ख्वाहिश सही नहीं होगी. 

A-Attainable (प्राप्त करने योग्य)

Credit: Pexels

आपका लक्ष्य उचित भी होना चाहिए. जैसे अगर आप बहुत मोटे हैं, या डॉक्टर ने आपको वजन कम करने की सलाह दी है या फिर आपको लगता है कि वजन कम करके आप अच्छा महसूस करेंगे, आत्मविश्वास आएगा तो ये सही है. 

R-Relevant (उचित)

Credit: Pexels

हर चीज की एक डेडलाइन होती है, सही वक्त होता है. लक्ष्य को हासिल करने की भी एक डेडलाइन होनी चाहिए. 

T-Time based (समय पर आधारित)

Credit: Pexels