कामयाबी की बुलंदी तक पहुंचने के लिए फॉलो करें ये 'SMART' फॉर्मूला

By Aajtak.in

18 April, 2023

सभी तरह की कामयाबी हासिल करने के लिए आज हम आपको बताएंगे 'S-M-A-R-T' गोल्स.

कामयाबी पाने के लिए जरूरी है कि आप अपने लक्ष्य को लेकर स्पेसिफिक हों यानी आप निश्चित कर लें कि आखिर आपको करना क्या है.

S-Specific

कामयाबी एक या दो दिन का काम नहीं बल्कि ये चरणबद्ध तरीके से ये आगे बढ़ती है. इसलिए जरूरी है कि हम उद्देश्य को मेजरेबल बनाएं यानी जिसे मापा जा सके. 

M-Measurable 

लक्ष्य ऐसा होना चाहिए जिसे प्राप्त किया जा सके. 

A-Attainable

आपका लक्ष्य उचित भी होना चाहिए. यानी इसके पीछे उचित वजह नहीं है तो सही लक्ष्य साबित नहीं हो पाएगा.

R-Relevant 

हर चीज की एक डेडलाइन होती है, सही वक्त होता है. लक्ष्य को हासिल करने की भी एक डेडलाइन होनी चाहिए. 

T-Time based