क्या सांप के सिर में छिपी होती है 'नागमणि', जिससे निकलती है तेज रोशनी? 

09 Sep 2024

सांप और नागमणि की कहानियां काफी प्रचलित हैं. कहा जाता है कि अगर सांप की मणि मिल जाए तो इंसान काफी शक्तिशाली हो जाता है.

Credit:Pixabay

कई मान्यताओं में तो सांप की मणि की बात कही जाती है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में ये साबित हुआ है कि ऐसा कुछ नहीं है. तो जानते हैं क्या सच है...

Credit:Pixabay

नागमणि को लेकर कहा जाता है कि ये कोबरा प्रजाति के सांप में होती है और रात में चमकती है. अगर किसी के पास ये आ जाए तो वो काफी शक्तिशाली हो जाता है.

Credit:Pixabay

कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि वराहमिहिर द्वारा रचित वृहत्ससंहिता में भी इसका उल्लेख है.

Credit:Pixabay

कहा गया है कि कई लोग इसे हासिल करने के लिए कई तांत्रिक विधाओं का इस्तेमाल करते हैं और सांप के सिर से मणि निकाल लेते हैं. 

Credit:Pixabay

हालांकि, कई एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग रिपोर्ट में बताया है कि ये सिर्फ कल्पना है और पूरी तरह से निराधार दावे हैं.

Credit:Pixabay

कई लोगों का मानना है कि सांप की आंखे चमकती हैं, जिसे कई लोग नागमणि कहते हैं. जबकि कई बार सांप के होने वाली पथरी को भी नागमणि कहा जाता है.

Credit:Pixabay

एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें किसी सांप के सिर पर नागमणि दिख रही थी, लेकिन फैक्ट चेक में पता चला कि वो वीडियो एडिट किया हुआ था.

Credit: Viral Video Grab