12 Aug 2024
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक टीचर का शिक्षिका से अश्लीलता करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स टीचर्स की इस हरकत को शर्मनाक बता रहे हैं.
वीडियो में प्रिंसिपल हाथो में पेन पकड़कर सामने बैठी किसी शिक्षिका से कह रहा कि अगर तुमको रहना है, कैसे भी मेरे यहां रहना है, तो एक शर्त है. इतना कहने के बाद अपने गालों पर उंगली रखकर इशारा करता और हंसने लगता है.
इशारा करते ही शिक्षिका मना करती है और कहती है, यह हम नहीं मानेंगे. यह गंदी बात है सर.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो उन्नाव जिले के पुरन नगर स्तिथ जय हनुमान इंटर कालेज का बताया जा रहा है. वीडियो में प्रिंसिपल टीचर से Kiss मांगता नजर आ रहा है.
वीडियो में शिक्षक रवि प्रकाश गोयल का कहना है कि यह फेक वीडियो है, वीडियो पुराना है. किसी ने बदनाम करने के लिए उसे वायरल किया है, और जो शिक्षिका बैठी थी वह उसकी रिश्तेदार है.
विद्यालय से प्रबंधक का अश्लीलता का वीडियो वॉयरल होने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसका संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्यवाही की बात कही थी.