बिहार के लाल ने किया कमाल! 12 साल की उम्र में पास किया IIT-JEE एग्जाम

16 Nov 2023

Credit: सोनू कुमार सिंह

बिहार के आरा के रहने वाले सत्यम ने सबसे कम उम्र में IIT-JEE की परीक्षा में पास होकर इतिहास रच दिया. अब उनकी सफलता के चर्चे पूरे देश में हो रहे हैं.

किसान के बेटे ने रचा इतिहास 

सत्यम एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता पेशे से किसान हैं. तमाम संघर्षो के बाद भी सत्यम ने कभी हार नहीं मानी, यही कारण है कि आज वो इस मुकाम पर हैं. 

सत्यम ने मात्र 12 साल की उम्र में IIT-JEE का एग्जाम पास कर देश में एक रिकॉर्ड कायम किया है. वो अब तक अमेरिका की एप्पल और गूगल जैसी दिग्गज कंपनी में काम कर चुके हैं.  

सत्यम बचपन से ही पढ़ने में होशियार थे. उनके परिवार वालों ने आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें कोटा भेजा दिया, जिसके बाद सिर्फ 12 साल की उम्र में उन्होंने IIT-JEE पास किया और IIT कानपुर से B TECH और M TECH की डिग्री हासिल कर ली. 

IIT कानपुर से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सत्यम अमेरिका की टेक्सस यूनिवर्सिटी से ब्रेन कंम्प्यूटर में PHD कर रहे हैं. 

सत्यम को अमेरिका से PHD करने के लिए स्कॉलरशिप मिली है. लेकिन कईं बार पैसों की कमी के कारण उनके परिवार वालों को घर और खेत भी गिरवी रखना पड़ा. इतनी विपरीत परिस्थितियों के बाद भी सत्यम ने अपनी मेहनत से इतिहास रच दिया. 

सत्यम अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी जैसे एप्पल, गूगल और फेसबुक में इंटर्नशिप कर चुके हैं. इसके अलावा वो स्विट्जरलैंड में स्थित एप्पल कंपनी में भी 3 महीनें की इंटर्नशिप कर चुके हैं.

सत्यम ने इतनी कम उम्र में जो कीर्तिमान रचा है, उसकी वजह से उनके गांव को ही नहीं बल्कि पूरे देश को उन पर गर्व है.