जानिए कैसे एक पक्षी करवा देता है प्लेन क्रैश? साउथ कोरिया में भी ऐसा ही हुआ

29 Dec 2024

साउथ कोरिया में हुए प्लेन क्रैश में 181 यात्रियों की मौत हो गई है. दरअसल, लैंडिंग के वक्त हुए इस हादसे में प्लेन में आग लग गई थी. 

Credit:RT

बताया जा रहा है कि प्लेन पहले लैंडिंग प्रयास में सफल न होने के बाद क्रैश लैंडिंग का प्रयास कर रहा था.

Credit:RT

इस वक्त विमान रनवे से उतर गया और एक बाड़ से टकरा गया. सही से लैंडिंग ना होने पर बैली लैंडिंग करवाने की कोशिश की जा रही थी.

Credit:RT

लेकिन, ये भी सफल नहीं हो पाई और प्लेन में आग लग गई. इसके बाद 181 यात्रियों की मौत हो गई.

Credit: Pixabay

ये हादसा लैंडिंग गियर में गड़बड़ी की वजह से हुआ है. लैंडिंग गियर वो सिस्टम होता है, जिससे जरिए प्लेन का लैंड करवाया जाता है.

Credit: Pixabay

ये पूरा सिस्टम होता है, जिसमें प्लेन के टायर आदि शामिल होते हैं. लैंडिंग के वक्त ये काम करते हैं और प्लेन रनवे पर उतारते हैं.

Credit: Pixabay

कई बार लैंडिंग के वक्त पक्षियों के टकराने से इस सिस्टम में गड़बड़ी आ जाती है, जिससे टायर के खुलने या लैंडिंग में दिक्कत आती है.

Credit: Reuters

कोरिया एक्सीडेंट में ऐसा ही हुआ और फिर प्लेन को बिना टायर के बॉडी के सहारे उतारने की कोशिश की गई.

Credit: Pixabay

लेकिन, ये लैंडिंग सफल नहीं पाई और रनवे खत्म होने से पहले स्पीड कम नहीं हुई और प्लेन आगे बाउंड्री से टकरा गया.

Credit: Pixabay

इसके बाद प्लेन में आग लग गई और बताया जा रहा है कि इससे प्लेन में बैठे करीब सभी यात्रियों की मौत हो गई है.

Credit: Pixabay