06 Sep 2024
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के अधीन एक संगठन है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों तथा अधीनस्थ कार्यालयों और एजेंसियों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है.
SSC, GD, CHSL और CGL के तहत भर्तियां करवाता है. ऐसे में आइए जानते हैं इन तीनों का मतलब क्या है.
एसएससी सीजीएल एग्जाम के जरिए असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट, इनकम टेक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, ऑडिटर, यूडीसी के पदों पर नौकरी मिलती है.
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए हर साल भर्ती करवाता है, जिसके लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), असम राइफल्स-
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), राइफलमैन के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाती है.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा देशभर में विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्ती होती है.
इसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और डाक सहायकों/सॉर्टिंग सहायकों (PA/SA) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है.