02 Sep 2024
देश के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की जयंती को हर वर्ष 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है.
इस दिन बापू की शिक्षाओं को याद करने के लिए देशभर में और पूरे विश्व में, कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
ऐसे में कई लोग गांधी जी को लेकर अपनी स्पीच भी तैयार करते हैं. अगर आप उनमें से एक हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं.
इन टिप्स की मदद से आप अपनी स्पीच को बेस्ट बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप स्पीच में क्या शामिल कर सकते हैं.
यह दिन हमारे देश में आधिकारिक रूप से घोषित 3 छुट्टियों में से एक है. अन्य 2 राजकीय अवकाश स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को होते हैं.
गांधी जी को सबसे पहले सुभाष चंद्र बोस ने 06 जुलाई 1944 को अपने रेडियो संदेश में 'बापू' कहा था.
Credit: AI Generated Image
वह स्वतंत्रता के लिए लड़ने के अपने 'अहिंसक' तरीकों के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं.
गांधी जयंती को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है.
गांधीजी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई ब्रिटिश शासित भारत में पूरी की और फिर इंग्लैंड में कानून की पढ़ाई करने चले गए.
उन्होंने चंपारण सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन, दांडी मार्च और भारत छोड़ो आंदोलन जैसे महत्वपूर्ण आंदोलनों का नेतृत्व किया.
गांधीजी का पसंदीदा भजन रघुपति राघव राजाराम था.