देश के इन राज्यों में है सबसे कम साक्षरता
By Aajtak Education
14 March 2023
सोमवार 13 मार्च को लोकसभा में देश की लिटरेसी रेट पर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आंकड़े रखे.
लोकसभा में जानकारी दी गई कि पूरे देश में बिहार राज्य का लिटरेसी रेट सबसे कम है. यहां शिक्षा पाने वालों की संख्या 61.8 प्रतिशत है.
बिहार के बाद दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश है जिसका लिटरेसी रेट 65.3 प्रतिशत है.
सबसे कम शिक्षित राज्यों में तीसरे नंबर पर राजस्थान है. यहां साक्षरता दर 66.1 प्रतिशत है.
वहीं सबसे अधिक शिक्षित राज्य एक बार फिर केरल बना है. यहां साक्षरता दर 94 फीसदी है.
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण भारत में लिटरेसी रेट 67.77 प्रतिशत और शहरी भारत में साक्षरता 84.11 प्रतिशत है.
ये भी देखें
IIM लखनऊ में सुपर प्लेसमेंट, एक स्टू़डेंट को मिला 75 लाख का पैकेज
AUS क्रिकेट टीम मैदान में पीली जर्सी ही क्यों पहनती है? खास वजह से चुना गया ये रंग
दुबई स्टेडियम को क्यों कहते हैं रिंग ऑफ फायर? जहां हो रहा IND-AUS सेमीफाइनल
पाकिस्तान में है डुप्लीकेट ताजमहल, कहानी भी सेम! देखें आगरा वाले से कितना अलग?