महाकुंभ में साध्वी की तरह रहेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी, पास हैं इतनी डिग्रियां

10 Jan 2025

Photo Credit: GettyImages

एप्पल कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे  सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 में आ रही हैं.

Photo Credit: Reuters

144 साल बाद 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में महाकुंभ लगने जा रहा है जिसमें देश-विदेश से करोड़ों लोग शामिल होंगे. उनमें एक नाम दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार लॉरेन पॉवेल जॉब्स का नाम भी जुड़ गया है.

Photo Credit: PTI

अरबपति बिजनेस वुमेन लॉरेन यहां कल्पवास भी करेंगी और एक साध्वी की तरह रहेंगी. दिवंगत पति स्टीव जॉब्स की तरह ही लॉरेन को भी हिंदू और बौद्ध धर्म से खास लगाव है.

Photo Credit: GettyImages

टाइम्स मैगज़ीन ने कई बार उन्हें दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया है. महाकुंभ में लॉरेन पॉवेल जॉब्स के लिए ठहरने की व्यवस्था विशेष महाराजा डीलक्स कॉटेज में की गई है.

Photo Credit: GettyImages

15.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 61 साल की लॉरेन पॉवेल जॉब्स दुनिया के अरबपतियों की सालाना फोर्ब्स लिस्ट 2024 में 53वें और पावरफुल वुमेन्स की लिस्ट में 21वें स्थान पर हैं.

Photo Credit: GettyImages

लॉरेन का जन्म 6 नवंबर, 1963 को अमेरिका के न्यू जर्सी में हुआ था. लॉरेन और स्टीव जॉब्स की शादी 1991 में हुई थी.

Photo Credit: GettyImages

लॉरेन पॉवेल जॉब्स को 2011 में अपने दिवंगत पति और एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स से वॉल्ट डिज़्नी और एप्पल के शेयर विरासत में मिले.

Photo Credit: GettyImages

पॉवेल जॉब्स इमर्सन कलेक्टिव की संस्थापक और अध्यक्ष हैं, जो पर्यावरण न्याय, स्वास्थ्य, प्रवासन और शिक्षा पर केंद्रित है.

Photo Credit: GettyImages

2021 में उन्होंने Waverley Street Foundation शुरू की और अगले एक दशक में जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण न्याय के लिए तीन बिलियन डॉलर दान करने का संकल्प लिया.

Photo Credit: Reuters

अगर उनकी पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने पेंसिल्वेनिया में द व्हार्टन स्कूल से शुरुआती शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स/साइंस (BA) की डिग्री हासिल की.

Photo Credit: GettyImages

इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री प्राप्त की है.

Photo Credit: GettyImages

स्टीव जॉब्स से उनकी मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल में हुई थी, जहां स्टीव गेस्ट लेक्चर देने आए थे.

Photo Credit: AFP