फलों पर क्यों लगे होते हैं स्टिकर? जान लीजिए इनका मतलब

09 Aug 2024

आपने फल खरीदते समय जरूर ध्यान दिया होगा कि कई फलों पर स्टिकर लगा होता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फलों पर लगे अलग-अलग स्टिकर का मतलब क्या होता है?

Credit: Freepik

फलों पर लगे स्टिकर फल की क्वालिटी के बारे में बताते हैं?

Credit: Freepik

इसलिए आपको फल खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Credit: Freepik

फलों पर लगे स्टिकर को PLU कोड कहा जाता है, जिसका मतबल है प्राइस लुक अप कोड.

Credit: Freepik

कई फलों पर आपने कुछ कोड और कई फलों पर बारकोड लिखा देखा होगा.

Credit: Freepik

अगर किसी फल पर लिखा हुआ बार कोड 5 डिजिट का हो और कोड 9 नंबर से शुरू हो रहा हो तो वह फल ऑर्गेनिक है.

Credit: Freepik

अगर किसी फल पर लिखा हुआ कोड 8 से शुरू हो रहा हो तो उस फल को पकाने के लिए उसे मॉडिफाई किया गया है.

Credit: Freepik

अगर कोई कोड चार अंक का हो तो समझ जाएं कि उसे पकाने के लिए कीटनाशक का इस्तेमाल किया गया है.

Credit: Freepik

ये कोड इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर प्रोड्यूस के हिसाब से हैं, लेकिन भारक में इसका काफी कम इस्तेमाल होता है.

Credit: Freepik

वहीं भारत में FSSAI के अनुसार, यहां के फल वाले OK TESTED छपे हुए स्टिकर लगाते हैं, जिसे लेकर कोई नियम नहीं हैं.

Credit: Freepik

हमेशा 5 डिजिट के स्टिकर लगे फल खरीदें. इनकी शुरूआत 9 से होती है. 9 से शुरू हुए फलों को बिना केमिकल और कीटनाशक के ऑर्गेनिक तरीके से उगाया जाता है.

Credit: Freepik