Photo Credit: AI
इतिहास में एक रानी ऐसी भी हुई जिसे गिलोटिन मशीन से सिर काटकर मौत के घाट उतार दिया गया. यह कहानी फ्रांस की अंतिम महारानी की है.
Photo Credit: AI
फ्रांस की अंतिम महारानी यानी मैरी एंटोनेट को उनके ही राज्य में गिलोटिन मशीन से सिर काटकर मौत की सजा दी गई थी.
Photo Credit: AI
महारानी एंटोनेट की शादी लुई सोलहवें से हुई थी. कहा जाता है कि जब उन दोनों की शादी हुई थी तो रानी की उम्र सिर्फ 14 साल थी.
Photo Credit: AI
आर्चडचेस मैरी एंटोनेट का जन्म 1755 में ऑस्ट्रिया के वियना में रोमन सम्राट फ्रांसिस प्रथम और शक्तिशाली हैब्सबर्ग महारानी मारिया थेरेसा की 15वीं संतान थीं.
Photo Credit: AI
फ्रांस की क्रांति के बाद राजा लुई 16वें की हत्या कर दी गई थी. इसके नौ महीने के बाद महारानी पर भी अभियोग चला था.
Photo Credit: AI
फ्रांस के राजा और रानी के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. राजा को पहले ही मौत की सजा सुनाई गई थी और उन्हें फांसी पर लटका दिया गया था.
Photo Credit: AI
इसके बाद जब रानी एंटोनेट पर मुकदमा चला, तो उनपर अपने बेटे के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया गया. कहा गया कि वह बेटे का यौन शोषण करती थीं.
Photo Credit: AI
अपने बेटे लुई-चार्ल्स के साथ अनाचारपूर्ण संबंध रखने के आरोप को लेकर दो दिनों तक सुनावाई हुई. इस दौरान किसी तरह लुई -चार्ल्स से भी गवाही दिलवा दी गई.
Photo Credit: AI
इसके बाद महारानी को मौत की सजा सुनाई गई. उन्हें गिलोटिन से सिर काटकर मारने का आदेश दिया गया.
Photo Credit: AI
गिलोटिन एक प्रकार की मशीन होती थी. इसमें एक झटके में सजा पाने वाले शख्स का सिर कट जाता था. इस मशीन से सजा देने के पीछे तर्क था कि यह मौत की सजा देने का थोड़ा मानवीय तरीका है.
Photo Credit: AI