खान सर की तबीयत बिगड़ने से छात्र परेशान, कभी 'असली नाम' पर उठे थे सवाल

8 Dec 2024

अपने खास अंदाज में GS के टॉपिक समझाने वाले 'खान सर' बिहार में 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई.

डिहाइड्रेशन और थकान की वजह से छात्रों के चहेते खान सर को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा, जहां इलाज के बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों को अपनी तबियत ठीक होने की जानकारी दी.

खान सर अक्सर छात्रों की आवाज उठाने और अपने टीचिंग स्टाइल को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कभी उनके 'असली नाम' को लेकर भी खूब चर्चा हुई थी.

कुछ लोगों का कहना था कि उनका असली नाम अमित सिंह है तो कुछ ने फैजल खान बताया है. हालांकि इस बारे में पब्लिक डोमेन में ज्यादा जानकारी नहीं है.

वो खुद भी अपने बारे में ज्यादा नहीं बताते हैं. उनके बारे में इतना पता है कि खान सर एक टीचर हैं जो जनरल स्टडीज की कोचिंग देते हैं.

उनका एक यूट्यूब चैनल है जिसमें भी उनका नाम खान सर ही लिखा है. यूट्यूब चैनल पर पटना का पता दर्ज है. यूट्यूब पर उनके 1.50 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं.

ऐसा बताया जाता है कि उनका पूरा नाम फैजल खान हैं और वो यूपी के गोरखपुर में पैदा हुए हैं.

पटना में Khan GS Research Centre में उनके साथ पढ़ाने वाले टीचर महेंद्र सागर से आजतक की टीम ने बात की. महेंद्र सागर ने आजतक को बताया था क‍ि वह चार सालों से इस सेंटर में पढ़ा रहे हैं. खान सर का नाम फैजल खान है.

ज‍िस ब‍िल्ड‍िंग में यह सेंटर है, उसके माल‍िक के पास सारे डॉक्यूमेंट हैं ज‍िसमें उनका असली नाम ल‍िखा है.

कहा जाता है कि खान सर ने यूपी के देवरिया जिले के भाटपाररानी कस्बे के परमार मिशन स्कूल से स्कूली पढ़ाई की.

स्कूल में उनके साथ रहे सलीम अली ने बताया क‍ि मैंने और खान सर ने इसी स्कूल से हाईस्कूल पास किया है. उनका नाम फैजल खान ही है.

पिछले साल जब नाम को लेकर विवाद हुआ तो खान सर ने बताया था कि एक कोचिंग संस्थान ने उन्हें पढ़ाने के लिए बुलाया. कोचिंग वाले ने कहा कि छात्रों को अपना न नाम बताना है और न ही नंबर देना है. 

इस पर खान सर ने कहा था कि मैंने अपना पूरा नाम कभी नहीं बताया. टाइम आएगा तो सबको पता चल ही जाएगा.