फिल्मों तक सीमित नहीं Zombies, अब यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाएगा जॉम्बीज़ का साइंस

23 Oct 2024

क्या आपने कभी Zombies के बारे में सुना है? जॉम्बीज़ को लेकर हॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं.

Credit: Unsplash

जॉम्बीज़ वह मरे हुए लोग होते हैं जो अचानक उठ जाते हैं और चलने लगते हैं, धीरे-धीरे वे जिन्दा लोगों को भी अपने जैसा ही बना देते हैं.

Credit: Pexels

अब इनपर अमेरिका की जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी कोर्स शुरू करने जा रही है.

Credit: George Mason University

दरअसल, जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी में, हैलोवीन का मतलब केवल डरावने कपड़े या सजावट नहीं है. यह मरे हुए लोगों के ऊपर स्टडी करने का भी समय है.  

Credit: Unsplash

अमेरिका की यह यूनिवर्सिटी जॉम्बीज़ पर अंडर ग्रेजुएट कोर्स करवा रही है. यह समझने के लिए कि जॉम्बीज़ हमारी दुनिया को कैसे प्रभावित करते हैं और वे दुनिया से कैसे प्रभावित होते हैं.

Credit: Pexels

यह कोर्स यूनिवर्सिटी के सोशियोलॉजी और एंथ्रोपोलॉजी डिपार्टमेंट के अंतर्गत करवाया जाएगा. 

Credit: Getty Images

जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इसमें 140 से ज्यादा छात्र इस कोर्स में शामिल हो सकते हैं.

Credit: Pexels

कोर्स में केवल ज़ॉम्बी फिल्मों और टीवी शो पर चर्चा नहीं की जाएगी बल्कि उनके पूरे अस्तित्व को समझने पर बात होगी. 

Credit: Pexels

इन टॉपिक्स से छात्रों को अलग-अलग संस्कृतियों में जॉम्बीज़ को लेकर जो कहानियां हैं, उनके बारे में पता चलेगा.

Credit: Pexels

साथ ही ये भी पता चलेगा कि आज का समाज जिंदगी, मौत, स्वास्थ्य और बीमारी को किस तरह देखता है.

Credit: Pexels

इस कोर्स को पढ़ाने वाली टेरीली एडवर्ड्स के मुताबिक, यह सिलेबस ज़ॉम्बी लोककथाओं के बारे में पढ़ाता है. विशेष रूप से जॉम्बीज़ और अफ्रीकी डायस्पोरा के बीच क्या संबंध है.

Credit: Pexels

बता दें कि ये कोर्स केवल लोककथाओं तक सीमित नहीं है. यह यह भी कवर करता है कि कैसे जॉम्बीज़ का कॉन्सेप्ट फिल्म और टेलीविजन में इतना लोकप्रिय कैसे हो गया.

Credit: Pixabay

इस कोर्स के सिलेबस के पहले सप्ताह में विशेष रूप से द वॉकिंग डेड सीरीज पर फोकस किया जाता है. इस सीरीज ने कई मायनों में टेलीविजन शो और फिल्म की दुनिया में जॉम्बीज़ की एंट्री करवाई थी.

Credit: Pixabay

अपने सेमेस्टर प्रोजेक्ट के लिए, छात्रों को एक लिस्ट में से दो जॉम्बी फिल्मों का रिव्यू करने का काम सौंपा जाता है.

Credit: Pixabay

जानकारी के लिए, जॉम्बीज़ का कॉन्सेप्ट पहली बार 1930 के दशक में आया. इन्हें ऐसे लोगों के रूप में दिखाया गया जो मानसिक रूप से कमजोर थे और जिन्हें आसानी से कंट्रोल किया जा सकता था.

Credit: Pixabay