7 Sept 2024
Credit: aajtak.in
भारत को IAS अफसर अभिनव गोपाल के रूप में आयरन मैन मिल गया है. यूरोपियन देश Estonia ने उन्हें यह टाइटल दिया है.
Credit: aajtak.in
गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पद पर रहते हुए आईएएस अफसर अभिनव गोपाल ने अपनी कार्यशैली से एक अलग पहचान बनाई है.
Credit: aajtak.in
दरअसल, अभिनव को यह टाइटल एस्टोनिया में 24 अगस्त 2024 को हुई आयरन मैन ट्रायथलॉन को जीतने के बाद दिया गया है, ऐसा करने वाले वे देश के पहले आईएएस अफसर हैं.
Credit: aajtak.in
उन्होंने 226 किलोमीटर की ट्रायथलॉन को सिर्फ 14 घंटे में पूरा किया है. आयरन मैन ट्रायथलॉन में स्विमिंग, साइकिलिंग और रनिंग शामिल थी.
Credit: aajtak.in
ट्रायथलॉन में लगभग 4km स्विमिंग, 180km साइकिलिंग और 42km की फुल मैराथन होती है.
Credit: aajtak.in
अभिनव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ फिटनेस पर भी ध्यान दिया. साइकलिंग और स्वीमिंग भी की.
Credit: aajtak.in
उनका कहना है कि दिन के 24 घंटे कभी भी कम नहीं पड़ते. हमें बस इतना ध्यान देना होता है कि हम किस काम में कितना वक्त बिता रहे हैं.
Credit: aajtak.in
आजकल के युवा सोशल मीडिया पर अपना अधिकतर समय बर्बाद कर देते हैं, इसके बजाय उन्हें बैलेंस लाइफ जीनी चाहिए.
Credit: aajtak.in
दुनिया की सबसे कठिन मैराथन को कंप्लीट करने वाले आईएएस अफसर अभिनव गोपाल ने बताया कि IIT मद्रास से बीटेक-एमटेक किया है.
Credit: aajtak.in
इसके बाद उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC सेवा परीक्षा दी और 2020 में सफलता हासिल की. उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला था.
Credit: aajtak.in
IAS अभिनव गोपाल फिलहाल गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) पद पर कार्यरत हैं.
Credit: aajtak.in