UP PCS क्रैक कर DSP बनीं आयुषी सिंह, ऐसे की थी पढ़ाई
By: जगत गौतम
09 अप्रैल 2023
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रहने वाली आयुषी सिंह यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2022 में 62वीं रैंक प्राप्त की है.
आयुषी ने 12वीं साइंस स्ट्रीम से की है लेकिन ग्रेजुएशन आर्ट्स से की है. ताकि पिता का अफसर बनाने का सपना पूरा हो सके. यूपी पीसीएस 2022 क्लियर करके आयुषी DSP पद के लिए सेलेक्ट हुई हैं.
यूपी पीसीएस परीक्षा क्लियर करने के लिए आयुषी ने दिल्ली जाकर कोचिंग ली और रोजाना 6-7 से घंटे पढ़ाई की.
आयुषी का यह दूसरा अटेंप्ट था, इससे पहले प्रीलिम्स में 3 मार्क्स कम रहने की वजह से पीसीएस एग्जाम क्लियर नहीं कर पाई थी.
उन्हें लगता है पीसीएस की तैयारी के साथ बैकअप ऑप्शन भी होना चाहिए. क्योंकि सिविल सर्विसेज की जर्नी में बहुत अप-डाउन वाली है. बहुत पेशेंस चाहिए, एक बैकअप रहता है तो एक कॉन्फिडेंस भी रहता है.
उनका कहना है कि स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन के साथ-साथ अपना बेस क्लियर कर सकते हैं और यूपी पीसीएस की तैयारी शुरू कर सकते हैं.